Chhath Puja 2022: जानिए कब से शुरू होगा छठ पूजा यहां जानें नहाय-खाय, खरना की सही तारीख
Chhath Puja 2022 : आप लोग को बता दें कि इस बार छठ पूजा की शुरुआत 28 तारीख से शुरू होने जा रही है। और इस छठ पूजा का समापन इस महीने के लास्ट 31 तारीख को संपन्न होने वाली है छठ पूजा का पर्व कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. यह व्रत सबसे खास माना जाता है.इस छठ पूजा में बरात को 36 घंटे तक निर्जला रहना पड़ता है। देखिए आप लोग को बता दें कि छठ पूजा कितने दिन का होता है सारी जानकारी इस पोस्ट के माध्यम से आप लोग को बताने वाले हैं तो इस पोस्ट को अंत तक जरूर पढ़ें।
यहां से जाने छठ पर्व का महत्वपूर्ण जानकारियां।
छठ पूजा 2022 : आप लोग को बताते चले कि छठ पूजा का पर्व कार्तिक मास की शुक्ल पक्ष की षष्ठी तिथि को मनाया जाता है. देखिए आप लोग को बता दें कि ईश्वर छठ पूजा की शुरुआत 28 अक्टूबर से लेकर 31 अक्टूबर तक इस पर्व चलेगा . छठ पूजा के दिन सूर्यदेव और षष्ठी मैया की पूजा की जाती है. आप लोग को बता दें कि इस दिन शिव जी का भी पूजा किया जाता है. इस त्यौहार को भारत में सबसे ज्यादा तर झारखंड, पूर्वी उत्तर प्रदेश और पश्चिमी बंगाल और बिहार में मनाया जाता है।
Chhath Puja 2022
इसे भी पढ़ें। छठ पूजा के शुभ अवसर पर बंपर ऑफर कोई भी समान आधे दाम में खरीदें।
इस त्योहार को सूर्य षष्ठी के नाम से भी जाना जाता है. इस छठ पूजा में माना गया है कि जिन व्यक्ति को संतान नहीं होता है अगर वह छठ पूजा सच्चे भाव से करता है तो उसको छठी मैया संतान गोद में दे देता है और यह पर्व 36 घंटे का निर्जला व्रत रखा जाता है।
छठ पूजा कितने दिन का होता है।

Chhath Puja 2022
पहला दिन- नहाय खाय
आप लोग को बता दें कि नेहा खास से छठ पूजा की शुरुआत की जाती है इस दिन व्रत नदी में या कुए पर स्नान करते हैं इसके बाद सिर्फ एक समय ही खाना खाया जाता है और आप लोग को बता दें कि इस बार नहा खा आज 28 अक्टूबर को होगा।
दूसरा दिन- खरना
देखिए छठ पूजा का दूसरा दिन खरना कहा जाता है इस दिन भोग तैयार किया जाता है और शाम में मीठा भात या या खिचड़ी खाई जाती है .व्रत का तीसरा दिन दूसरे दिन के प्रसाद के ठीक बाद शुरू हो जाता है. आप लोग को बता दें कि इस साल करना 29 अक्टूबर को होने जा रहा है।
तीसरा दिन- अर्घ्य
छठ पूजा में तीसरे दिन सबसे महत्वपूर्ण माना जाता है इस मौके पर शाम के समय सूर्य भगवान को आर्ग देने की परंपरा रहा है और बांस की टोकरी में ठेकुआ फल फल हो चावल के लड्डू आदि सामान रखा जाता है अरग देते समय सूप को सजाया जाता है इसके बाद, व्रती अपने परिवार के साथ मिलकर सूर्यदेव को अर्घ्य देते हैं और इस दिन डूबते सूर्य की आराधना की जाती है. छठ पूजा का पहला अर्घ्य इस साल 30 अक्टूबर को दिया जाएगा. इस दिन सूर्यास्त का समय 05 बजकर 34 मिनट से शुरू होगा.
चौथा दिन- उषा अर्घ्य
छठ पूजा के चौथे दिन उगते हुए सूरज को आर्ग दिया जाता है ए आर के लगभग 35 घंटे के व्रत के बाद दिया जाता है. इस बार उगते हुए सूरज को आर्ग 31 अक्टूबर को उगते हुए सूरज को आर्ग दिया जाएगा। इस दिन सूर्योदय 6 बजकर 27 मिनट पर होगा. इसके बाद व्रती के पारण करने के बाद व्रत का समापन होगा.
इस छठ पूजा केदिन इन बातों को रखें ध्यान में
आप लोग को बता दें कि इस दिन जरूर जरूरतमंदों को और गरीब लोगों को मदद करनी चाहिए। छठ पूजा का प्रसाद बांटने समय नमकीन वस्तुओं को हाथ नहीं लगाना चाहिए।भगवान सूर्य को स्टील, प्लास्टिक, शीशे, चांदी आदि के बर्तन से अर्घ्य नहीं देना चाहिए. इस दिन अगर आप लोग गरीब लोगों को खाना बाटेंगे तो है छठ पूजा आपका मनोकामना को पूरी करता है।
छठ के दिन क्या उपाय करने चाहिए/
Chhath Puja 2022
– छठ पूजा करके अगर आप लोग संतान की प्राप्ति करना चाहते हैं।वो लोग छठ के दिन 108 बार इस मंत्र का जाप करें ” ऊं ह्रां ह्रीं ह्रौं स: सूर्याय नम: ” .
– और आप लोग को बता दें जिन लोगों की नौकरी नहीं लग रही है या घर में आर्थिक समस्या आ रही है, वो लोग इस दिन सूर्यदेव के मंत्र ” ऊं घृणिः सूर्याय नमः ” का जाप करें.
– संतान की सुख समृद्धि के लिए इस दिन भगवान सूर्य को अर्घ्य देना चाहिए और पशु पक्षियों को गेहूं के आटे और गुड़ से बना व्यंजन खिलाना चाहिए.
इसी तरह का न्यूज़ पाने के लिए हमारे व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़े।